पत्रकारिता में अब योग्यता का समय : जेसीआई की मांग
Thu, Nov 6, 2025
नई दिल्ली। पत्रकारिता के पेशे में बढ़ती चुनौतियों और गिरती विश्वसनीयता के बीच अब आवश्यक है कि सरकार पत्रकारिता में शैक्षिक योग्यता को अनिवार्य बनाये। यह बात जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (जेसीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनुराग सक्सेना ने एक गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।
पत्रकारिता लोकतंत्र की नींव: डॉ. सक्सेना
डॉ. सक्सेना ने कहा कि पत्रकारिता केवल खबरें देने का माध्यम नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की नींव है। पत्रकार जनता और सत्ता के बीच सेतु का कार्य करते हैं और इसलिए इस क्षेत्र में योग्य एवं प्रशिक्षित व्यक्तियों का होना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता नागरिकों को सशक्त करती है, उन्हें स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं से अवगत कराती है और सरकार व संस्थाओं की जवाबदेही सुनिश्चित करती है।
योग्य पत्रकारों की आवश्यकता
डॉ. सक्सेना ने कहा कि आज के समय में जब फर्जी खबरों और गैर-जिम्मेदार पत्रकारिता का खतरा बढ़ रहा है, ऐसे में योग्य और प्रशिक्षित पत्रकारों की आवश्यकता और भी बढ़ जाती है। इसलिए सरकार को पत्रकारिता में शैक्षिक योग्यता को अनिवार्य करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
ICAI परीक्षा परिणाम में शहर का शानदार प्रदर्शन : फाइनल्स में केवल पिरोदीया को AIR 37
Tue, Nov 4, 2025
दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा सितंबर 2025 में आयोजित सीए फाइनल, इंटरमीडिएट एवं फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए। शाखा अध्यक्ष सीए मोहित श्रीमाल एवं सचिव सीए शगुन बड़जात्या ने बताया कि इस बार रतलाम शहर को 16 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की सौगात मिली है, जो शहर एवं शाखा दोनों के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने बताया कि शहर के केवल पिरोदीया ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से ऑल इंडिया रैंक 37 प्राप्त कर रतलाम का नाम रोशन किया है। वहीं इंटरमीडिएट में उदित जैन ने रतलाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
चार्टर्ड अकाउंटेंट बने विद्यार्थी: केवल पिरोदीया, शुभम तिवारी, विशाल बियानी, ऋषभ कटकानी, शुभी कोठारी, अंशुल अग्रवाल, दर्शना राठौड़, आर्ची परवल, मलय बक्शी, चहेती गर्ग, अक्षय छाजेड़, वैभव पांड्या, मोनिका सोनी, भूमि अग्रावत, निखिल खत्री एवं यश बाफना। साथ ही तनिष्क केलवा एवं रिद्धि मेहता ने सीए फाइनल परीक्षा का एक ग्रुप उत्तीर्ण किया।
सीए इंटरमीडिएट में सफल विद्यार्थी: उदित जैन, श्रेयांश परमार, वैशाली जोशी, अगमप्रीत सिंह सलूजा, प्रचिता चंडालिया, रजत पाटीदार, कौशिकी कोठारी, माहि माहेश्वरी, प्रियेश पालीवाल, आदित्य पाटीदार, शशांक कुमावत, परी जैन, प्रथमेश पोरवाल, तेजस्व लोढ़ा, प्रथम नाहर, ध्रुव सोमानी, पल्लवी मोदी, जैनिका मेहता एवं निदा खान।
सीए फाउंडेशन में सफल विद्यार्थी: मनन, श्रेय मोदी, चहेती मूणत, दिव्यान परवल एवं सिद्धम ओहेरा।
सिकासा अध्यक्ष सीए पराग जैन ने बताया कि रतलाम से कुल 86 विद्यार्थियों ने सीए फाइनल परीक्षा दी, जिनमें से 10 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप में सफलता प्राप्त की, जबकि 21 विद्यार्थियों ने एक ग्रुप में सफलता हासिल की है। सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 168 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 7 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप एवं 38 विद्यार्थियों ने एक ग्रुप में सफलता प्राप्त की। वहीं सीए फाउंडेशन परीक्षा में 156 विद्यार्थियों में से 26 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
शाखा उपाध्यक्ष सीए आकाश मित्तल एवं सीपीई कन्वेनर सीए यश जैन ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि उनके परिश्रम, अनुशासन और संकल्प का प्रतिफल है।
पुलिस की संवेदनशीलता : राजस्थान के दो भटके नाबालिग बच्चों को परिजनों से मिलाया
Sun, Nov 2, 2025
रतलाम पुलिस के थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा ने सराहनीय कार्य करते हुए राजस्थान राज्य के दो नाबालिग भटके हुए बालकों को ढूंढ निकाला और उनके परिजनों से संपर्क कर उन्हें सकुशल सुपुर्द कर दिया।
घटना का विवरण: दिनांक 30 अक्टूबर 2025 की रात को पुलिस को ग्राम लुहारी फंटे पर स्थानीय लोगों द्वारा दो भटके हुए अज्ञात नाबालिग बालकों को रोके जाने की सूचना मिली। सूचना पर थाना से उपनिरीक्षक प्रताप सिंह भदौरिया और आरक्षक मोहन खींची मौके पर पहुँचे और दोनों बालकों को अपनी अभिरक्षा में लेकर सुरक्षा के लिए थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा लाए।
थाने पर जब बालकों से नाम-पता पूछा गया, तो वे ठीक से अपना नाम-पता नहीं बता पा रहे थे। इसके बाद, पुलिस ने सोशल मीडिया पर दोनों के फोटो जारी किए और उनकी भाषा-बोली समझने वाले लोगों से बातचीत करवाई।
पहचान और सुपुर्दगी: बातचीत के बाद, एक बालक ने अपना नाम कुशल पिता बंशीलाल भील (उम्र 8 साल) निवासी ग्राम अचलाना, थाना खनोड़, जिला उदयपुर बताया, और दूसरे ने अपना नाम बाबुलाल पिता मांगु (उम्र 12 साल) निवासी धाकड़ा का खेड़ा, थाना खनोड़, जिला उदयपुर, राजस्थान बताया।
संबंधित थाने से चर्चा करने के बाद, बालकों के परिजनों से बातचीत की गई। परिजनों के जावरा पहुंचने पर, दोनों बालकों को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया।
सराहनीय भूमिका: इस कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान, उनि प्रतापसिह भदौरिया, उनि एस.आर. जगताप, प्रआर. संजय आंजना, आर. मोहन खींची, म.आर. कौशल्या धनगर, और आर. शादाब बेग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।